RLD Ne Ki Maasik Baithak Banayi Chunavi Ran-niti (Shamli)
शामली संवाददाता (दीपक राठी) : उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) में राष्ट्रीय लोकदल का जिला कार्यालय में संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाना बताया गया। इस अवसर पर तीनों विधानसभाओं में बूथ कमेटी प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
बैठक में कैराना विधानसभा से अशोक चेयरमैन, शामली विधानसभा से नीरज पंवार और थानाभवन विधानसभा से डॉ. सऊद हसन को मनोनयन पत्र प्रदान किए गए। ये नियुक्तियां आगामी जिला पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए की गई हैं और संगठन के बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगी।

जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों पर जोर
शामली (Shamli) में हुयी बैठक में प्रत्येक वार्ड पर 11 सदस्यीय टीम गठित करने और बूथ कमेटियों के गठन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने पर विशेष जोर दिया गया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चेयरमैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा—
“राष्ट्रीय लोकदल की नीति संगठन को बूथ से लेकर जिला स्तर तक मजबूत करने की है। आज की बैठक में तय की गई रणनीति आगामी जिला पंचायत चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी।”
इसके पश्चात जिला अध्यक्ष चौधरी वाजिद अली ने कहा—
“तीनों विधानसभाओं में बूथ कमेटी प्रभारियों की नियुक्ति संगठन को नई दिशा देगी। प्रत्येक जिला पंचायत वार्ड पर 11 सदस्यीय टीम का गठन कर राष्ट्रीय लोकदल पूरी ताकत के साथ आगामी चुनाव में उतरेगा।”
शामली (Shamli) सदर विधायक माननीय प्रसन्न चौधरी ने भी बैठक में अपने विचार साझा किए और कहा—
“बूथ स्तर पर मजबूत संगठन ही चुनावी सफलता की कुंजी है और आज लिए गए निर्णय राष्ट्रीय लोकदल को निर्णायक बढ़त दिलाएंगे।”
बैठक में प्रमुख नेताओं की मौजूदगी
शामली (Shamli) बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे—
-
प्रदेश महासचिव ऋषिराज राझड़,
-
वरिष्ठ नेता देशराज भनेड़ा,
-
क्षेत्रीय महासचिव डॉ. विक्रांत जावला,
-
लेबनान चौधरी, शौकत जंग, राजन जावला,
-
जिला उपाध्यक्ष राज सिंह,
-
बाबूराम पंवार, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र वर्मा,
-
विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष उमरदीन मंसूरी, विश्वप्रताप सिंह, अमित लांक, अंकित जैन,
-
विधानसभा अध्यक्ष सनोज चौधरी,
-
अब्दुल गफ्फार चेयरमैन,
-
साथ ही विजय मलिक, वसीउल्लाह खान, सहदेव मुखिया, रविंदर सोंटा, दीपक, आसू खान, जावेद खान, संजीव प्रधान, हरेंद्र प्रधान, सचिन, विपिन, रॉबिन, रामकुमार, प्रमोद सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में सभी ने संगठनात्मक मुद्दों, बूथ स्तर पर कार्य योजना, और आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की।
राष्ट्रीय लोकदल की यह बैठक शामली (Shamli) जिले में संगठन को मजबूत करने और जिला पंचायत चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। बूथ कमेटियों और 11 सदस्यीय टीमों के गठन से पार्टी को基层 स्तर पर मजबूती मिलेगी और आगामी चुनाव में उसका प्रभाव बढ़ेगा।