Shamli Ke Kachhi Garhi Me Julfan Ne Ki Apne Tahere Bhai Kayyum Ki Hatya Aaropi Police Ki Giraft Me
शामली संवाददाता दीपक राठी उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक वारदात सामने आई है। सब्जी व्यापारी कय्यूम (29) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शामली (Shamli) पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्या के पीछे उसका अपना तहेरा भाई जुलफान है, जिसने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू व बाइक भी बरामद की गई है।

जंगल से बरामद हुआ लहूलुहान शव
शामली (Shamli) जिले में यह घटना शुक्रवार को थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव कच्चीगढ़ी के जंगलों में सामने आई। ग्रामीणों ने खेतों में खून से लथपथ एक शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान की। मृतक की शिनाख्त थाना झिझाना क्षेत्र के गांव हाथछोया निवासी सब्जी व्यापारी कय्यूम के रूप में हुई।
शव के पास से खून से सना चाकू, टूटी बाइक और दो अलग-अलग चप्पल बरामद हुईं। पुलिस को साफ लग रहा था कि हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है और आरोपी जल्दबाजी में भागा है।

पुलिस ने बनाई चार टीमें
एसपी शामली (Shamli) जिले में एमपी सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार पुलिस टीमों का गठन किया। जांच में सामने आया कि मृतक के तहेरे भाई जुलफान के साथ लंबे समय से उसके संबंध बिगड़े हुए थे। शक के आधार पर पुलिस ने जब जुलफान को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
90 रुपये का चाकू खरीदा, पहले से रची थी साजिश
आरोपी ने शामली (Shamli) पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी और कय्यूम के बीच अवैध संबंध हैं। इसी वजह से उसने कय्यूम को खत्म करने की योजना बनाई। उसने मोहम्मद मियां लौहार से 90 रुपये में चाकू खरीदा।
फिर बृहस्पतिवार को उसने कय्यूम को फोन कर शराब पीने के बहाने बुलाया। दोनों ने एक दुकान से बीयर खरीदी और नलकूप के पास बैठकर पी। जब कय्यूम नशे में हो गया तो आरोपी ने उसे घर चलने का झांसा दिया और बाइक पर बैठाकर ले गया।
रास्ते में गला रेता, खेतों में पीछा कर ताबड़तोड़ वार
जैसे ही बाइक जंगल की ओर पहुंची, आरोपी ने पीछे से कय्यूम का गला रेत दिया। अचानक हमले से कय्यूम बाइक से गिर पड़ा और भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा किया और चाकू से कई वार किए। खून से लथपथ कय्यूम खेत में गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी जल्दबाजी में फरार हो गया। उसने भागते समय एक चप्पल कय्यूम की और एक अपनी चप्पल पहन ली। यही कारण रहा कि घटनास्थल से दो अलग-अलग चप्पल बरामद हुईं।
तकनीकी साक्ष्यों से खुला राज
शामली (Shamli) पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि हत्या के समय बाइक का क्लच लीवर टूटा हुआ था, जिसे आरोपी ने बाद में पास के मैकेनिक से ठीक कराया। पुलिस ने दुकानदारों और गवाहों से पूछताछ कर आरोपी की कहानी की पुष्टि की। आखिरकार जुलफान के कबूलनामे और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर केस का खुलासा हो गया।
परिवार में मातम, गांव में आक्रोश
कय्यूम की हत्या की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस घटना को लेकर दहशत और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रिश्तों के नाम पर ऐसी दरिंदगी पूरे समाज के लिए शर्मनाक है।

एसपी का बयान
एसपी शामली (Shamli) एमपी सिंह ने बताया कि आरोपी जुलफान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू और बाइक बरामद कर ली गई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है और उस पर सख्त धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना न केवल एक परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए दर्दनाक सीख छोड़ती है। रिश्तों के बीच शक और अविश्वास ने न सिर्फ एक भाई की जान ले ली बल्कि दूसरे को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।