शामली (दीपक राठी) : खबर उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) से है, जहां गाजियाबाद डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद एक बार फिर विवादो के घेरे में है।जहा इस बार उनके द्वारा मोहम्मद साहब को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है।जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है। जिसके चलते जमीयत उलेमा के बैनर तले शामली (Shamli) कलेक्ट्रेट पहुंचे।
Shamli : मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान से मुस्लिम समाज में रोष
मुस्लिम समाज के लोगो ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपते हुए यति नरसिंहानन्द के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि शनिवार को जमीयत उलेमा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के दर्जनों लोग शामली (Shamli) कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम शामली (Shamli) जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंघानंद अक्सर मुस्लिम समाज खिलाफ जहर उगलते रहते है।
जहां इस बार यति नरसिंहानंद के द्वारा मोहम्मद साहब को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया गया है।जिसमे मोहम्मद साहब को दशहरे से जोड़कर यह बयान दिया गया है। यति नरसिंहानंद के इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पूरे भारत के मुस्लिम समाज में आक्रोश की स्तिथि बनी हुई है। क्योंकि मोहम्मद साहब पर जो टिप्पणी मंहत ने की है वो बेहद शर्मनाक है और मुस्लिम समाज इस तरह की टिप्पणियां कतई भी बर्दास्त नही करेगा।
यह भी पढ़ें: papaya के बीज भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद, इन बीमारियों से बचाव में मदद…
उन्होंने कहा कि यति नरसिंहानंद अक्सर मुस्लिम समाज को लेकर विवादित बयान देते रहते है। जिससे मुस्लिम समाज के लोगो को अक्सर बड़ा आघात पहुंचता है और देश की फिजा खराब होने का अंदेशा बना रहता है।