Police Giraft Me BLO Se Marpeet Ka Aaropi Faiz Mohd. (Pratapgarh)
प्रतापगढ़ (संवाददाता हसन महफूज़) : प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के कंधई थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब SIR फॉर्म भरने को लेकर एक व्यक्ति ने बीएलओ (BLO) के साथ मारपीट कर दी। घटना सिर्फ मारपीट तक सीमित नहीं रही, बल्कि सरकारी कागज फाड़ने, गाली-गलौज, धमकी देने और बाद में आरोपी के पास से चार देशी बम बरामद होने पर मामला और गंभीर हो गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बीएलओ से मारपीट और सरकारी कागज फाड़े
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) की यह घटना कंधई थाना क्षेत्र के ताला गांव की है। यहां बीएलओ शारदा प्रसाद पांडे SIR फॉर्म से संबंधित दस्तावेज तैयार कर रहे थे। इसी दौरान गांव के रहने वाले फैज मोहम्मद वहां पहुंच गया और फॉर्म भरने को लेकर बीएलओ से विवाद करने लगा।
विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी फैज मोहम्मद ने बीएलओ के साथ मारपीट कर दी। यही नहीं, उसने उनके सरकारी कागज फाड़ दिए और बीएलओ से गाली-गलौज करते हुए गंभीर धमकियां भी दीं। घटना के बाद बीएलओ ने इसकी शिकायत कंधई थाने में दर्ज कराई।
बीएलओ शारदा प्रसाद पांडे के अनुसार, आरोपी लंबे समय से दबंगई दिखा रहा था और सरकारी कार्यों में खुलेआम बाधा डालता था। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया।
आरोपी गिरफ्तार, तलाशी में चार देशी बम बरामद
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और आरोपी फैज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चार देशी बम बरामद हुए। इन बमों की बरामदगी से ग्रामीणों में दहशत है और मामले की जांच अब सुरक्षा पहलू से भी की जा रही है।
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बरामद देशी बम खतरे की गंभीर स्थिति पैदा कर सकते थे। आरोपी के नेटवर्क, उद्देश्य और संभावित गतिविधियों को लेकर भी जांच की जा रही है।
आरोपी पर पॉक्सो एक्ट व अन्य गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज
जांच में सामने आया है कि आरोपी फैज मोहम्मद कोई सामान्य व्यक्ति नहीं है। उस पर पहले से ही पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़, और अन्य चार गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। प्रतापगढ़ (Pratapgarh) पुलिस का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा है और वह कई बार कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन चुका है।
कंधई थाना पुलिस ने उसके खिलाफ
-
सरकारी कार्य में बाधा,
-
मारपीट,
-
धमकी,
-
सरकारी दस्तावेज नष्ट करने,
-
विस्फोटक पदार्थ अधिनियम
के तहत नया मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) पुलिस ने कहा कि आरोपी के आपराधिक इतिहास को देखते हुए उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में दहशत, प्रशासन सतर्क
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में इस घटना के बाद ताला गांव में माहौल तनावपूर्ण है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से दबंगई करता था और कोई खुलकर शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटाता था। बीएलओ पर हमला और देशी बम बरामद होने की सूचना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) प्रशासन और पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ाई है और लोगों से सहयोग की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि सरकारी कार्य में बाधा या सरकारी कर्मचारियों के साथ बदसलूकी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।