ब्यूरो रिपोर्टः उपचुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों पोस्टर वार देखने को मिल रहा है। बता दे कि जिसके जरिए यूपी की राजनीति को साधने की कोशिश की जा रही है। सपा (SP) ने एक बार फिर से पोस्टर जारी किया है। इसमें उन्होंने ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ का नाम दिया है। सपा के इस पोस्टर को मुख्यमंत्री के ‘बंटेंगे तो काटेंगे’ वाले बयान पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा है। सपा (SP) मुखिया अखिलेश यादव के ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ के पोस्टरों को राजधानी लखनऊ की सड़कों पर लगाया गया है।
SP ने एक बार फिर से जारी किया पोस्टर
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों आगरा की जनसभा में ‘बंटेंगे तो काटेंगे’ का नारा दिया था। इसके बाद विपक्ष ने सीएम योगी के इस नारे की जमकर आलोचना की तो वहीं मथुरा की बैठक में आरएसएस ने सीएम योगी के इस बयान का समर्थन किया। दरअसल वहीं दीवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में एक जनसभा के दौरान कहा कि ‘एक हैं तो सेफ हैं’। इसे भी बंटेंगे तो कटेंगे के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Congress सांसद ने इन जरूरी दवाओं की कीमत बढ़ाने के फैसले पर उठाया सवाल, मोदी को लिखा पत्र…
इसी बीच सपा (SP) मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी के ‘बंटेंगे तो काटेंगे’ वाले नारे को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट के माध्यम से जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि उनका ‘नकारात्मक-नारा’ उनकी निराशा-नाकामी का प्रतीक है। जिनका नज़रिया जैसा, उनका नारा वैसा है। बता दे कि इसी नारे ने साबित कर दिया है कि उनके जो गिनती के 10% मतदाता बचे हैं अब वो भी खिसकने के कगार पर हैं, सपा (SP) मुखिया ने आगे कहा कि इसलिए ये उनको डराकर एक करने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है।