ब्यूरो रिपोर्टः यूपी में दस में से नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उपचुनाव में एक सीट छोड़कर बाकी सभी सीट पर सपा (SP) और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। नामांकन के आखिरी दिन 25 अक्टूबर तक करीब 149 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। वहीं उपचुनाव में जुटी मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (SP) ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।
SP ने यूपी उपचुनाव प्रचार के लिए उतारी पूरी फौज
दरअसल इसमें अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, अवधेश प्रसाद समेत कई नेता शामिल है। इस लिस्ट में सबसे खास बात ये है कि जेल में बंद सपा नेता आजम खान को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का है। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद प्रो. रामगोपाल यादव, सपा महासचिव आजम खां, मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव, सांसद जया बच्चन और सपा (SP) विधायक शिवपाल सिंह यादव का नाम भी शामिल है।
और साथ ही साथ सपा (SP) सांसद रामजी लाल सुमन, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, जौनपुर से सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, सपा महासचिव व सांसद हरेंद्र मलिक, अंबेडकर नगर से सपा सांसद लालजी वर्मा और अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नरेश उत्तम पटेल, सपा विधायक इंद्रजीत सरोज, यूपी विधानसभा में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय और सपा महासचिव विशम्भर प्रसाद निषाद को स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: सड़कों पर उतरे Farmer , धान की खरीद न होने के मुद्दे पर किया धरना…
दरअसल सपा (SP) विधायक राम अचल राजभर, सपा सचिव व विधायक ओम प्रकाश सिंह और सपा विधायक कमाल अख्तर को भी स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी मिली है। शाहिद मंजूर, राम गोविंद चौधरी, लाल बिहारी यादव, जावेद अली खान, राजा रामपाल, महबूब अली, जियाउर रहमान वर्क, देवेश शाक्य को स्टार प्रचारक बनाया गया है।