मुजफ्फरनगर (अमित कुमार): खबर यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से है, जहां वैसे तो तांत्रिक क्रिया मे नर बलि देने के मामले सुने ही होंगे लेकिन यूपी के मुजफ्फरनगर से तांत्रिक क्रिया का खौफनाक खेल सामने आया है, जिसमे एक माता पिता तंत्र मंत्र विधा के चककर मे आकर अपनी ही एक माह की दूधमूही मासूम की बलि दे डाली, रात भर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस का जंगल मे सर्च अभियान पूरी कहानी सामने आई, पुलिस ने जल्लाद माता पिता और तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।
Muzaffarnagar में तांत्रिक क्रिया का खतरनाक इलाज
दरसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) भोपा क्षेत्र के अंतर्गत गाँव बेलड़ा का पूरा मामला है जहाँ पर बीती रात्रि जल्लाद माता पिता का राजफाश हुआ ज़ब किसी पड़ोसी युवक ने पुलिस को नरबलि जैसी सूचना दीं तो मौके पर पहुंची मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने जांच के दौरान पति पत्नी को सख्त लिया तो पति पत्नी ने स्वयं मासूम की नर बलि का सच बताया। बताया जा रहा है कि गांव बेलडां निवासी गोपाल की दूसरी पत्नी ममता से हुई थी गोपाल की पहली पत्नी की मौत हो गई थी, वर्तमान मे ममता को एक माह को नवजात बच्ची सगुन पैदा हुई, खुलासे मे पता चला की ममता अक्सर बीमार रहती थी।
यह भी पढ़ें: Sambhal में पति की शादी की सूचना पाकर पहुँची पहली पत्नी, मचा हड़कंप…
और अजीब अजीब समने आते थे जिसके चलते पति पत्नी नजदीकी तांत्रिक के पास गए जहाँ पर पूजा पाठ के हिसाब से कई बार जा चुकी थी ताकि वो ठीक हो जाए, लेकिन ज़ब मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने मौके पर तांत्रिक और पति पत्नी को बुलाया तो तीनो एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए। और ईस तांत्रिक क्रिया के खतरनाक खेल का राज फाश हो गया। मौके पर पहुंचे एसपी देहात आदित्य बंसल की माने तो आज थाना भोपा पर एक सूचना प्राप्त हुई थी, एक दम्पत्ति द्वारा एक किसी तांत्रिक के प्रभाव में आकर के अपनी एक महीने की एक बालिका के साथ उसको तो या फेंक दिया है ।