गाजियाबाद (Ghaziabad) (सचिन कश्यप): खबर यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) से है, जहां स्थित लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी में गड्ढे में भरे पानी में डूबकर तीन साल के मासूम मोहम्मद अनस की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल संगम विहार कॉलोनी में रहमत परिवार के साथ रहते हैं। वह राजमिस्त्री का काम करते हैं।
Ghaziabad में हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रेशमा परवीन की शादी करीब साढ़े 3 साल पहले अथर निवासी सीलमपुर दिल्ली के साथ की थी।करीब दो साल पहले उनकी बेटी रेशमा परवीन पति से मनमुटाव होने के बाद मायके में उनके पास रहने लगी थी। उनकी बेटी का इकलौता बेटा मोहम्मद अनस भी है। रहमत ने बताया कि सुबह वह अपने काम पर चले गए थे। घर में रेशमा परवीन, अनस और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। सुबह करीब साढ़े 10 बजे अनस घर के बाहर खेल रहा था। अनस खेलते-खेलते घर से दूर चला गया।
यह भी पढेः Akhilesh Yadav के साथ दिखे टिकैत, तस्वीर भी सोशल मीडिया पर हुई वायरल…

अनस घर नहीं पहुंचा तो रेशमा परवीन ने अपने बेटे की तलाश शुरू कर दी। बेटा नहीं मिला तो रेशमा परवीन ने आसपास के लोगों और अपने पिता को बेटा नहीं मिलने की जानकारी दी। इसके बाद आसपास के लोग भी अनस को तलाश करने लगे, लेकिन अनस कहीं नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने गाजियाबाद (Ghaziabad) पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। गाजियाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। गड्ढे की गहराई करीब आठ फुट बताई जा रही है।