WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

शामली में farmers के धरने बीच हुआ हंगामा, खाप चौधरियों पर विश्वास जताने से इनकार…

ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के शामली से है, जहां किसानों (farmers) के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों के शुगर मिल पर चल रहे धरने में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की मौजूदगी में हंगामा खड़ा हो गया था। जहां किसानो के एक पक्ष ने कहा कि खाप चौधरी इसका फैसला करेंगे कि धरना आगे चलेगा या नहीं इस पर कुछ किसानों (farmers) ने हूटिंग करते हुए खाप चौधरियों पर विश्वास जताने से इनकार कर दिया। जिस पर खाप चौधरी धरना स्थल से चले गए।

 

farmers के धरने बीच हुआ हंगामा

 

शामली में farmers के धरने बीच हुआ हंगामा, खाप चौधरियों पर विश्वास जताने से इनकार...

 

हालांकि, बाद में उन्हें मनाकर लाया गया। बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर शामली तहसील और शुगर मिल शामली में किसान (farmers) और खाप चौधरियों का धरना चल रहा है। शुक्रवार को शुगर मिल धरने में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत शाम पांच बजे पहुंचे। सर्वखाप समन्वय किसान मंच के अध्यक्ष संजीव ने कहा कि किसानों की मांग जायज है। धरने को लेकर जो भी फैसला होगा वह खाप चौधरी सुनाएंगे।

 

शामली में farmers के धरने बीच हुआ हंगामा, खाप चौधरियों पर विश्वास जताने से इनकार...

 

इस पर कुछ किसानों (farmers) ने हूटिंग शुरू कर दी और कहा कि पहले भी खाप चौधरियों ने धरना उठवा दिया था। उन्हें इन पर विश्वास नहीं। इतना कहते ही धरनास्थल पर हंगामा खड़ा हो गया। किसानों के दो पक्ष आपस में उलझ गए। इस दौरान कालखंडे खाप के चौधरी बाबा संजय और अन्य खाप चौधरियों ने कहा कि जब चौधरियों का सम्मान ही नहीं तो उनके यहां आने का कोई फायदा नहीं है। खाप चौधरी धरनास्थल से उठकर चले गए।

 

ह भी पढ़ें: Jayant Chaudhary ने शामली के गांव बन्ती खेड़ा को दी ये बड़ी सौगात…

 

जिसको लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में किसानों (farmers) ने माफी मांगते हुए खाप चौधरियों को मौके पर बुलाया। भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि कुछ किसानों का यह व्यवहार गलत है। सभी लोग किसानों के लिए ही बैठे हैं। किसानों की मांग जायजा है इस तरह का रास्ता निकाल लो, जो धरना भी चलता रहे और मिल भी बंद न हो। वह किसानों के साथ है। संजीव शास्त्री ने कहा कि बकाया भुगतान लेने पर ही उठेंगे।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top