मुजफ्फरनगर (अमित कुमार): खबर यूपी के मुजफ्फरनगर से है, जहां मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक दल की प्रत्याशी मिथलेश पाल के कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन था। जिसमें खतौली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी (Vikram Saini) और पूर्व केंद्र राज्य मंत्री संजीव बालियान भी पहुंचे थे। दरअसल इसी दौरान चर्चाओं में हमेशा से रहने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी (Vikram Saini) ने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर कादिर राणा जो की पूर्व एमएलए भी रह चुके हैं उन्हें गुंडा तक कह डाला।
पूर्व विधायक Vikram Saini का बयान
पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सैनी (Vikram Saini) ने कहा कि कादिर राणा तो गुंडा आदमी है उसने पता नहीं कितने लोगों को भट्टी में जलता दिया एक बार उसकी फैक्ट्री पर छापा पड़ा था उसमें जो जेई था वह सैनी था क़ादिर राणा ने उसको मेरठ में बाग में स्थित पेड़ पर टंगवा दिया था ऐसे व्यक्ति या उसकी पुत्रवधू को वोट देना समझो अपराध को वोट देकर बढ़ावा देना है। विक्रम सैनी (Vikram Saini) की माने तो मिथलेश पाल जी भाजपा लोकदल गठबंधन की प्रत्याशी हैं उनके कार्यालय का आज उद्घाटन हो रहा है तो उसमें सभी लोग पहुंचे हैं हम यहां चुनाव लड़ा रहे हमें क्या मतलब वहाँ जो बदमाश है वह जेल जाएगा।
यह भी पढ़ें: वजीरपुर विधानसभा में Kejriwal का धमाकेदार स्वागत…
गोली भी लग सके तो लेकिन चुनाव है हम यहां चुनाव जीताने के लिए आए हैं चुनाव जीतेंगे भाई बहुत अच्छी वोटो से जीतेगें हमारी प्रत्याशी बहुत भली प्रत्याशी हैं पहले भी विधायक रही हैं कोई विरोध नहीं है एक तरफ जीत है देखो भाई क़ादिर राणा तो गुंडा आदमी पता नहीं कितने लोगों को भट्टी में जलवा दिया उसने उसकी फैक्ट्री पर एक छापा पड़ा था जो जे ई था वह सैनी था उसको उसने बाग के पेड़ पर टँगवा दिया था।
मेरठ तो ऐसे व्यक्ति को वोट देना या पुत्रवधू को वोट देना ये समझो कि हम अपराध को वोट दे रहे हैं अपराध को बढ़ा रहे हैं भाई मैंने देखी नहीं कभी बोलती हुई मुझे पता नहीं कभी बात नहीं हुई उसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।