WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

पंजाब के farmers की केजरिवाल ने उठाई आवाज, सरकार पर बोला जमकर हमला…

ब्यूरो रिपोर्टः पंजाब में किसानों (farmers) का धरना और अनिश्चित अनशन जारी है। उनकी वही मांगें हैं जो केंद्र सरकार ने तीन साल पहले मान ली थीं लेकिन अभी तक लागू नहीं की गई हैं। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अपने वादे से मुकर गई और किसानों (farmers) से बात तक नहीं कर रही। कहा कि यदि किसानों को कुछ होता है तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी।

 

farmers की केजरिवाल ने उठाई आवाज

 

पंजाब के farmers की केजरिवाल ने उठाई आवाज, सरकार पर बोला जमकर हमला...

 

दरअसल आपको बता दे कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालकर बीजेपी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, पंजाब में किसान (farmers) कई दिनों से धरने और अनिश्चित अनशन पर बैठे हैं। इनकी वही मांगें हैं जो केंद्र सरकार ने तीन साल पहले मान ली थीं, लेकिन अभी तक लागू नहीं की।

 

पंजाब के farmers की केजरिवाल ने उठाई आवाज, सरकार पर बोला जमकर हमला...

 

केजरीवाल ने कहा बीजेपी सरकार अब अपने वादे से मुकर गई। आगे केजरीवाल ने कहा कि किसानों से सराकर बात तक नहीं कर रही है। उनसे बात तो करो। हमारे ही देश के किसान (farmers) हैं। बीजेपी को इतना ज्यादा अहंकार क्यों है कि किसी से बात भी नहीं करते? आगे केजरीवाल ने कहा कि जो किसान पंजाब में अनिश्चित अनशन पर बैठे हैं, भगवान उन्हें सही सलामत रखें।

 

यह भी पढ़ेः Keshav Prasad Maurya ने अखिलेश पर साधा निशाना, कह डाली ये बड़ी बात…

 

पंजाब के farmers की केजरिवाल ने उठाई आवाज, सरकार पर बोला जमकर हमला...

 

लेकिन यदि उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार होगी। देशभर के किसानों की जानकारी के लिए मैं बता दूं कि जो तीन काले कानून केंद्र ने तीन साल पहले किसानों (farmers) के आंदोलन की वजह से वापस लिए थे, उन्हें “पॉलिसी” कहकर केंद्र सरकार पिछले दरवाजे से दोबारा लागू करने की तैयारी कर रही है। इस पॉलिसी की कॉपी उनके विचार जानने के लिए केंद्र ने सभी राज्यों को भेजी है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top