DDU Junction Par Checking Me 16 Lakh Cash Baramad (Chandauli)
चंदौली (संवाददाता धर्मेंद्र कुमार) : चंदौली (Chandauli) डीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय) जंक्शन पर मंगलवार को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने प्लेटफॉर्म क्षेत्र से एक युवक को 16 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया। युवक न तो नकदी के संबंध में कोई दस्तावेज पेश कर सका और न ही पैसों का वैध स्रोत बता पाया।
चंदौली (Chandauli) पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान आशीष कुमार, निवासी आरा (बिहार) के रूप में की है। फिलहाल आरपीएफ–जीआरपी की टीम उससे पूछताछ कर रही है, जबकि मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।

वाराणसी से ऑटो द्वारा आया था आरोपी
चंदौली (Chandauli) से सूत्रों के अनुसार, आरोपी आशीष कुमार वाराणसी से ऑटो में सवार होकर डीडीयू जंक्शन पहुंचा था। उसे किसी ट्रेन से बिहार के आरा जाने की जल्दी थी। चेकिंग के दौरान जब वह फुट ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म की ओर जा रहा था, तभी सुरक्षा बलों की नजर उस पर पड़ी।
चंदौली (Chandauli) की आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने जब उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें से ₹16 लाख नकद बरामद हुए। जब उससे इस रकम के बारे में पूछताछ की गई, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

कोई दस्तावेज या वैध साक्ष्य नहीं दिखा सका आरोपी
जांच में आरोपी ने बताया कि वह “व्यापार के लिए पैसा लेकर जा रहा था”, लेकिन इस दावे के समर्थन में वह कोई बिल, बैंक स्टेटमेंट या प्रमाण नहीं दिखा सका।
टीम को शक हुआ कि यह रकम किसी अवैध लेन-देन या हवाला नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है।
चंदौली (Chandauli) आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि चेकिंग अभियान नियमित सुरक्षा व्यवस्था के तहत किया जा रहा था। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। युवक का व्यवहार देखकर उसे रोककर पूछताछ की गई, जिसके बाद यह बरामदगी हुई।

आयकर विभाग को दी गई सूचना
चंदौली (Chandauli) आरपीएफ और जीआरपी ने बरामद कैश की जानकारी तत्काल आयकर विभाग वाराणसी कार्यालय को भेज दी है।
आयकर अधिकारियों की टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो रकम की वैधता की जांच करेगी।
फिलहाल आरोपी को आरपीएफ की कस्टडी में रखा गया है और उससे विस्तृत पूछताछ जारी है।
पूछताछ में खुल सकते हैं और राज
चंदौली (Chandauli) के जांच अधिकारियों का कहना है कि यह मामला पहली नजर में टैक्स चोरी या हवाला कारोबार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
आरोपी से यह भी पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी नकदी कहां से लाई गई और किसे या किस नेटवर्क को सौंपी जानी थी।
चंदौली (Chandauli) पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे किसी संगठित गिरोह या फाइनेंशियल एजेंटों का नेटवर्क है।
सुरक्षा एजेंसियों की सजगता से रोका गया संभावित अपराध
चंदौली (Chandauli) के डीडीयू जंक्शन पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जहां से रोजाना हजारों यात्री गुजरते हैं। रेलवे सुरक्षा बलों द्वारा त्योहारों और विशेष अवसरों के दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाया जाता है।
इसी अभियान के तहत यह बड़ी बरामदगी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में स्टेशन और ट्रेनों में चेकिंग को और कड़ा किया जाएगा।
आरपीएफ–जीआरपी का संयुक्त बयान
चंदौली (Chandauli) संयुक्त टीम ने कहा कि “यात्रियों की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों की रोकथाम हमारी प्राथमिकता है। नकदी, नशा या अन्य संदिग्ध वस्तुओं की निगरानी लगातार की जा रही है।”
टीम ने यह भी अपील की है कि यदि कोई यात्री संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि देखे तो तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दें।
चंदौली (Chandauli) की आरपीएफ और जीआरपी की त्वरित कार्रवाई से डीडीयू जंक्शन पर एक बड़ी नकदी बरामदगी हुई है। यह मामला अब आयकर विभाग के पास जांच के लिए भेजा जा चुका है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इतनी बड़ी राशि का स्रोत क्या है और इसे कहां ले जाया जा रहा था।