ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश का मौसम लगातार बदलता जा रहा है. दिसंबर-जनवरी की ठंड़ (Cold) के बाद अब गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है. दरअसल बीते एक हफ्ते से प्रदेश में गर्मी का सिलसिला शुरू हो चुका है. दरअसल ऐसे में लोगों को ये जानने की उत्सुकता है कि कहीं मौसम फिर से तो नहीं पलटेगा. भारतीय मौसम विभाग ने लोगों की इस उत्सुकता के बीच लेटेस्ट अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले पांच दिनों तक कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है।
Cold के बाद अब गर्मी ने दी अपनी दस्तक
बता दे कि उत्तर प्रदेश में इस बार फरवरी के महीने में ही तापमान सामान्य से ज्यादा बढ़ गया है. आमतौर पर फरवरी में हल्की ठंड (Cold) पड़ती है, लेकिन इस बार गर्मी ने लोगों को हैरान कर दिया है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इसका मुख्य कारण वैश्विक जलवायु परिवर्तन और पश्चिमी विक्षोभ का न आना है. इस साल यूपी में ठंड़ (Cold) के आखिरी दौर में बारिश कम हुई, जिसकी वजह से ठंड (Cold) जल्दी खत्म हो गई और तापमान तेजी से बढ़ने लगा. उत्तर भारत से लेकर पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम बदल रहा है।
उत्तर पूर्व में पिछले कई दिनों से चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण तूफान और बारिश का अलर्ट है. हालांकि कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और असम में अभी भी तेज तूफान के साथ बारिश की संभावना है. इधर, उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब में बादलों की आवाजाही जारी है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. बादल छाए रहने के बीच नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
यह भी पढेःTomato कई तरह के व्यंजनों में किया जाता है इस्तेमाल, जूस पीना भी बेहद फायदेमंद…
आईएमडी ने 21 फरवरी को एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के असर से भारी बारिश के साथ तूफान का भी अनुमान है. नोएडा में 21 फरवरी को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा, जबकि 22 और 23 फरवरी को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान है।