WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर चिंगारी लगाने पहुंचे Sonu Sood,

ब्यूरो रिपोर्ट….   बिग बॉस (Bigg Boss) के घर का माहौल धीरे-धीरे बदलता नजर आ रहा है। कंटेस्टेंट के बदले तेवर को देखकर लग रहा है कि फिनाले से पहले उनके गेम में कई तरह के उलटफेर देखने को मिलने वाला है। अब लेटेस्ट वीकेंड के वार पर घर में सोनू सूद पहुंचे हैं। अब देखना है उनके आने बिग बॉस (Bigg Boss) हाउस के तापमान में कितना उछाल आता है।

Bigg Boss 18: वीकेंड का वार 

Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर चिंगारी लगाने पहुंचे Sonu Sood,

सलमान खान के बिग बॉस शो में नए साल के जश्न और परिवार वालों के साथ मेल-मिलाप के अब वीकेंड का वार का समय आ गया है। फैमिली वीक में कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने उन्हें दोस्त और दुश्मनों के बीच फर्क करने की सलाह दी थी। उसके बाद से शो देखने वाले उम्मीद कर रहे हैं कि फिनाले से पहले उन्हें घर में नया तांडव देखने को मिलने वाला है।

Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर चिंगारी लगाने पहुंचे Sonu Sood,

इस बीच अपनी हालिया फिल्म फतेह की प्रमोशन के लिए सोनू सूद ने बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में एंट्री ली है। दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस (Bigg Boss) 18 के मंच पर पहुंचे हैं। सोनू सूद शो के होस्ट सलमान खान के साथ मंच शेयर करते दिखाई दे रहे हैं।

Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर चिंगारी लगाने पहुंचे Sonu Sood,

यह भी पढ़ेः Beetroot का जूस पीने से सेहत को कई फायदे, लेकिन ज्यादा पीने से हो सकते ये नुकसान…

शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद घरवालों से बड़े ही प्यार से मिलते हैं। अब एक्टर घर में आए हैं तो बिग बॉस ने भी कंटेस्टेंट के लिए खास इंतजाम तो किए ही होंगे। नए साल के मौके और मजेदार बनाने के लिए एक्टर घरवालों को एक टास्क करने के लिए कहते हैं। इस टास्क में कंटेस्टेंट को एक दूसरे को टैग देने होते हैं।
https://www.youtube.com/live/Cy6B99eEscI?si=L–rrws4mW4vGbXF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top