ijnor Ke Yuvak Ne Ki Train Se Kat Kar Aatmhatya
बिजनौर (संवाददाता महेंद्र सिंह) : बिजनौर (Bijnor) थाना नगीना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरैनी रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। यह हादसा नजीबाबाद–मुरादाबाद रेलवे अप लाइन पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के गुजरते ही जोरदार आवाज सुनाई दी और कुछ ही क्षणों बाद ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा दिखाई दिया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही बिजनौर (Bijnor) जिले की नगीना थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने ट्रैक पर पड़े शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। मृतक की पहचान जमालपुर निवासी जुनैद पुत्र रहीस के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

घटना से फैली सनसनी, परिजनों में मचा कोहराम
बिजनौर (Bijnor) के थाना नगीना क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक जुनैद उम्र लगभग 35 वर्ष का था और वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान दिखाई देता था। बुधवार की सुबह वह घर से बिना कुछ बताए निकला था। इसके बाद जब देर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो उठे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर किसी व्यक्ति की लाश मिली है।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान जुनैद के रूप में की। शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता रहीस ने बताया कि जुनैद बीते कुछ महीनों से बेरोजगारी और पारिवारिक दिक्कतों के कारण तनाव में रहता था। उन्होंने कहा कि बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
गांव में भी इस घटना को लेकर शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि जुनैद सीधा-सादा व्यक्ति था, लेकिन पिछले दिनों से वह अकेले रहने लगा था। उसकी मानसिक स्थिति में बदलाव साफ देखा जा सकता था।
पुलिस ने शुरू की जांच, आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश
बिजनौर (Bijnor) जिले की इस घटना की जानकारी मिलते ही नगीना थाना प्रभारी और रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के कारण करीब आधे घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी गई।
एएसपी ग्रामीण बिजनौर (Bijnor) ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या मृतक किसी विवाद या तनाव में था।
मानसिक तनाव बना बड़ी चिंता, बढ़ रहीं आत्महत्या की घटनाएं
बिजनौर (Bijnor) की इस घटना ने एक बार फिर समाज में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मनोचिकित्सकों का कहना है कि सामाजिक दबाव, बेरोजगारी, आर्थिक कठिनाई और पारिवारिक मतभेद ऐसे कारण हैं जो लोगों को मानसिक रूप से तोड़ देते हैं।
विशेषज्ञों का सुझाव है कि मानसिक तनाव से गुजर रहे लोगों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। परिवार और समाज को ऐसे लोगों के साथ संवाद बनाए रखना चाहिए ताकि वे अकेलापन महसूस न करें।
सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 (किरण हेल्पलाइन) जैसी सेवाओं का भी प्रचार-प्रसार जरूरी है ताकि जरूरतमंद समय पर मदद ले सकें।
बिजनौर (Bijnor) जिले के नगीना थाना क्षेत्र के पुरैनी रेलवे स्टेशन पर हुई यह दर्दनाक घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और परिजनों को सांत्वना दी जा रही है। फिलहाल ग्रामीणों में शोक की लहर है और लोग यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर जुनैद ने ऐसा कदम क्यों उठाया।