2 Samudayo Me Patakho Ko Lekar Hinsak Jhadap (Shamli)
शामली (संवाददाता दीपक राठी) : उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) में दीपावली की रात उस समय खुशियों का माहौल तनाव में बदल गया जब पटाखे छोड़ने को लेकर दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया। मामला थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला का है, जहां मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को संभाला और आठ लोगों को हिरासत में लिया। गांव में इस समय तनाव का माहौल बना हुआ है, जिस पर नियंत्रण के लिए PAC बल और भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

दीपावली की रात पटाखों से शुरू हुआ विवाद
शामली (Shamli) से जानकारी के अनुसार, गांव पलठेढी निवासी साबिर, हुसैन, कादिर, सुहैल, मूकदस और आजम अपने पुराने मकान का मलबा लेने के लिए देर रात गढ़ी अब्दुल्ला गांव पहुंचे थे।
उधर, दीपावली के मौके पर गांव के बाजार में अरविंद, अंकुर और अन्य युवक आतिशबाजी कर रहे थे। रात करीब 10:30 बजे जब पलठेढी निवासी लोग मलबा लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर लौट रहे थे, तो आतिशबाजी कर रहे युवकों के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया।
मलबा लेकर आ रहे लोगों ने युवकों से रास्ता खाली करने का आग्रह किया, लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। देखते ही देखते लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। झगड़े में करीब छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस चौकी पर हंगामा, लापरवाही के आरोप
शामली (Shamli) जिले की इस घटना के बाद मामला गढ़ी अब्दुल्ला पुलिस चौकी तक पहुंचा। पुलिस ने मौके से एक पक्ष के आठ लोगों को हिरासत में ले लिया।
हालांकि, इसके बाद दूसरे पक्ष के कुछ लोग पुलिस चौकी पर ही पहुंच गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने हिरासत में लिए गए लोगों को छुड़ाने की कोशिश की।
शामली (Shamli) के गढ़ी अब्दुल्ला क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने देर रात से लेकर सुबह तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे मामला सांप्रदायिक रंग लेने लगा।
तनाव बढ़ने की आशंका के चलते गांव में देर रात तक पुलिस बल की गश्त जारी रही।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, गांव में PAC तैनात
शामली (Shamli) के गढ़ी अब्दुल्ला में घटना की सूचना मिलते ही थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस, क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
अपर पुलिस अधीक्षक शामली (Shamli) ने बताया कि,
“गांव पलठेढी निवासी कुछ लोग अपने मकान का मलबा लेकर गढ़ी अब्दुल्ला के बाजार से गुजर रहे थे। वहीं अरविंद, अंकुर और अन्य युवक आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। इसमें पांच लोगों को चोटें आई हैं और आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है।”
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।
फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए PAC और पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
गांव में सन्नाटा, लोगों में दहशत
शामली (Shamli) जिले के गढ़ी अब्दुल्ला में इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसर गया है। दीपावली की रोशनी के बीच गांव का माहौल अब पूरी तरह शांत और तनावपूर्ण बना हुआ है।
पुलिस ने देर रात फ्लैग मार्च किया और दोनों समुदायों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, कुछ बाहरी तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में आ गई।
वहीं, शामली (Shamli) पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा।
गांव में पुलिस की गश्त लगातार जारी है और हालात अब नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।