Ghazipur Me Yuvak Ki Goli Maar Kar Hatya
गाजीपुर (संवाददाता पवन मिश्रा) : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में रविवार देर शाम बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव के पास हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने युवक को सिर और सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बदमाश असलहा लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

फोन कर बाजार बुलाया, फिर सिर और सीने में मारी गोली
मृतक की पहचान गाजीपुर (Ghazipur) के बेलसड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय दीपक राजभर के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने दीपक को पहले फोन कर बेलसड़ी बाजार बुलाया था। जब दीपक वहां पहुंचा और बातचीत शुरू हुई, तभी अचानक बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दीपक के सिर और सीने में गोली मारी गई, जिससे वह वहीं गिर पड़ा और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई। वारदात इतनी अचानक और खौफनाक थी कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाश फरार हो चुके थे।
फिल्मी अंदाज़ में असलहा लहराते हुए बाइक से फरार हुए बदमाश
गाजीपुर (Ghazipur) में घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों का फरार होने का तरीका भी लोगों में दहशत पैदा कर गया। सूत्रों के मुताबिक हमलावर असलहा हवा में लहराते हुए बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में बाइक से मौके से फरार हो गए।
इस पूरी वारदात से इलाके के लोगों में भय का माहौल है। घटना के बाद बाजार और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हत्या की सूचना मिलते ही कासिमाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
गाजीपुर (Ghazipur) पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
कॉल डिटेल और CCTV के सहारे हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
गाजीपुर (Ghazipur) पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) खंगाल रही है। इसके साथ ही घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
कासिमाबाद थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
इलाके में दहशत, लोगों में आक्रोश
दिनदहाड़े और भीड़भाड़ वाले इलाके के पास इस तरह की वारदात से लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्हें पुलिस का भी डर नहीं रहा।
फिलहाल गाजीपुर (Ghazipur) पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस हत्या का खुलासा किया जाएगा।