WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Gurnam Singh Chadhuni का भूपेंद्र हुड्डा पर तंज, कह डाली ये बड़ी बात…

ब्यूरो रिपोर्टः भाकियू अध्यक्ष एवं संयुक्त संघर्ष पार्टी के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chadhuni) ने भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है। चढूनी ने आरोप लगाए कि हुड्डा ने किसी से समझौता नहीं होने दिया और ऐसी मनमानी के परिणाम सामने है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को इस बार कांग्रेस पार्टी की ओर से नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया जाना चाहिए, क्योंकि वे पिछले 10 साल के दौरान यह भूमिका सही रूप से नहीं निभा पाए। ये आरोप भाकियू अध्यक्ष एवं संयुक्त संघर्ष पार्टी के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chadhuni) ने लगाए है।

 

Gurnam Singh Chadhuni का भूपेंद्र हुड्डा पर तंज

 

Gurnam Singh Chadhuni का भूपेंद्र हुड्डा पर तंज, कह डाली ये बड़ी बात...

 

गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chadhuni) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर पूरी जिम्मेदारी छोड़ दी थी, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल नहीं बन पाया। दरअसल कांग्रेस के पक्ष में जो माहौल बना वह किसानों ने ही बनाया था। इसके बावजूद हुड्डा ने किसानों को कोई तव्वजो नहीं दी। उन्हें ही नहीं किसी अन्य किसान को भी कहीं से टिकट नहीं दी। जबकि भाजपा किसानों के विरोध में पहले से ही रही है। ऐसे में किसान कहां जाए।

 

Gurnam Singh Chadhuni का भूपेंद्र हुड्डा पर तंज, कह डाली ये बड़ी बात...

 

यही कारण रहा कि वे चुनाव में उतरे तो वहीं हर्ष छिक्कारा व रमेश दलाल भी उतरे। चढूनी (Gurnam Singh Chadhuni) ने आरोप लगाए कि हुड्डा ने किसी से समझौता नहीं होने दिया और ऐसी मनमानी के परिणाम सामने है। अब कांग्रेस को ऐसे किसी नेता को प्रतिपक्ष नेता के रूप में चुनना चाहिए, जो लड़ाई लड़ सके। भाकियू अध्यक्ष एवं संयुक्त संघर्ष पार्टी के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने हार का ठीकरा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर फोड़ा है।

 

ह भी पढ़ें: इन कई राज्यों में Rain का अनुमान, जानिए अपने शहर का हाल…

 

उन्होंने कहा कि हुड्डा ने न केवल कांग्रेस व आप बल्कि किसानों को भी इस स्थिति में ला खड़ा किया है, जिसके पीछे उसकी मनमानी रही है। किसान एक सीट मांग रहे थे, जो नहीं दी। आप के साथ भी समझौता नहीं होने दिया बल्कि पहले का समझौता भी तुड़वा दिया। कांग्रेस के प्रत्याशी भी मनमानी से ही उतरवाए तो रूठों को मनाया तक नहीं है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top