Ikra Hassan Ne Diya Bada Bayaan Yogi Sarkaar Par Sadha Nishana
शामली (संवाददाता दीपक राठी) : उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर गरमा रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी से शामली के कैराना से सांसद इकरा हसन ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा पूरी तरह फ़िज़ूल है और इसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। कैराना से सांसद इकरा हसन (Iqra Hassan) ने साफ कहा कि “अगर कोई ‘आई लव मोहम्मद’ लिखता है तो इसमें कोई अभद्र बात नहीं है जिससे किसी को आपत्ति होनी चाहिए। यही बात अगर कोई ‘आई लव कृष्णा’ या ‘जय श्रीराम’ लिखे तो भी लागू होती है। अगर उससे किसी को दिक्कत होती है तो यह उनकी बेवकूफ़ी है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह के मुद्दों को धार्मिक चश्मे से देखना गलत है। असल में यह विवाद आम जनता की असल समस्याओं से ध्यान भटकाने का तरीका है।

‘सरकार पीडीए से घबराई हुई है’
शामली के कैराना से सांसद इकरा हसन ने इस विवाद के पीछे सीधे-सीधे सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से पीडीए (पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस) से डरी हुई है। सरकार के पास जनता को दिखाने के लिए कोई ठोस विकास कार्य नहीं है, इसलिए ऐसे मुद्दों को हवा दी जा रही है।
कैराना से इकरा हसन (Iqra Hassan) ने कहा, “यह विवाद सरकार की सोची-समझी चाल है। जनता की असली समस्याओं पर सवाल न उठें, इसलिए धार्मिक मुद्दे पैदा किए जा रहे हैं। इससे साफ है कि सरकार विकास के मोर्चे पर पूरी तरह विफल हो चुकी है।”
योगी सरकार पर सीधा हमला
सांसद इकरा हसन (Iqra Hassan) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पिछले 10 सालों में पूरी तरह से नाकाम रही है।
शामली के कैराना से उन्होंने कहा, “अब जब सरकार को अपने खिलाफ माहौल बनता दिख रहा है तो वे फिर से वही पुराना राग अलाप रहे हैं। प्रदेश को हिंदू-मुस्लिम की आग में झोंककर अपनी राजनीति चमकाना इनकी आदत बन गई है। लेकिन जनता अब जाग चुकी है। इस सरकार ने न तो कानून व्यवस्था को संभाल पाया है और न ही संविधान को सही मायनों में समझा है। ऐसे लोगों को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।”
जनता के असली मुद्दे— बिजली, पानी और सड़कें
कैराना से सांसद इकरा हसन (Iqra Hassan) ने कहा कि जनता के असली मुद्दों को लगातार दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश में लोग बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। आज़ादी के इतने साल बाद भी सरकार सही तरीके से बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल रही है।
उन्होंने कहा, “सरकार हर बार हिंदू-मुस्लिम का कार्ड खेलकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। लेकिन जनता अब समझ चुकी है। 2024 के चुनावों में हमने इन्हें सबक सिखाया और 2027 में जनता इन्हें जड़ से उखाड़ फेंकेगी।”
‘जनता देगी 2027 में करारा जवाब’
सांसद इकरा हसन (Iqra Hassan) ने दावा किया कि 2027 में जनता भाजपा को पूरी तरह सत्ता से बाहर कर देगी। शामली (Shamli) के कैराना से सांसद इकरा हसन ने कहा, “जनता अब इनके झूठे वादों में आने वाली नहीं है। लोग समझ चुके हैं कि यह सरकार अपने ही खिलाफ माहौल बना रही है। अपने कार्यकाल में इन्होंने न तो रोजगार दिया और न ही विकास। आने वाले चुनाव में जनता इन्हें सही जवाब देगी।”
कैराना सांसद इकरा हसन (Iqra Hassan) के बयान ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद को फ़िज़ूल और सरकार की सोची-समझी चाल बताया। साथ ही, जनता के असली मुद्दों जैसे बिजली, पानी, सड़क और रोजगार की विफलताओं को उजागर किया।
इकरा हसन (Iqra Hassan) का कहना है कि भाजपा सरकार जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब लोग जागरूक हो चुके हैं। आने वाले दिनों में यह बयान सियासी हलकों में लंबी बहस छेड़ सकता है और विपक्ष के लिए एक बड़ा हथियार बन सकता है।