उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में 2017 से भी बड़े बहुमत से जीत दर्ज करेगी। मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए उसे “डूबता जहाज” करार दिया और कहा कि यह पार्टी जल्द ही “समाप्तवादी पार्टी” बन जाएगी।
डिप्टी सीएम (Keshav Prasad Maurya) प्रयागराज में मीडिया से बातचीत कर रहे थे, जहां उन्होंने महाकुंभ की सफलता को लेकर यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के कार्यों से खुश है और आगामी चुनाव में बीजेपी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से जिताने जा रही है। मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी में फूट पड़ चुकी है और उनके कई नेता पाला बदलने के लिए तैयार बैठे हैं।
BJP की उपचुनाव में जबरदस्त वापसी- Keshav Prasad Maurya
उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दस में से आठ सीटों पर जीत दर्ज की। इसमें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी शामिल थी, जहां बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की। ये जीत इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन कुछ ही महीनों में बीजेपी ने अपनी रणनीति बदलकर मजबूती से वापसी की और प्रदेश में अपनी पकड़ फिर से मजबूत कर ली।
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस के “मतदाता जोड़ो महाअभियान” पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस चाहे 3 नहीं बल्कि 30 सभाएं कर ले, लेकिन प्रदेश में उनका खाता नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने सपा और कांग्रेस दोनों को नकार दिया है और 2027 में बीजेपी को रिकॉर्ड बहुमत से जिताने जा रही है।
BJP का बढ़ता आत्मविश्वास
महाकुंभ की सफलता और हालिया उपचुनाव की जीत के बाद यूपी में बीजेपी जबरदस्त आत्मविश्वास में नजर आ रही है। पार्टी को उम्मीद है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता और सरकार के कामकाज के दम पर 2027 में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी। Keshav Prasad Maurya