WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Milkipur विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने इस प्रत्याशी के नाम का कर दिया ऐलान

 

ब्यूरो रिपोर्ट: उत्तर प्रदेश की अयोध्या में मिल्कीपुर (Milkipur) विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी ने नाम का ऐलान कर दिया है. मिल्कीपुर (Milkipur) से भाजपा ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है.

आपको बता दे चंद्रभान पासवान फिलहाल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भी हैं. वो पेशे से अधिवक्ता हैं. राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा हस्ताक्षरित प्रेस विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव हेतु चंद्रभानु पासवान के नाम पर स्वीकृति दे दी है.

हालांकि समाजवादी पार्टी इस सीट पर पहले ही प्रत्याशी का ऐलान कर चुकी है. समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है.

 

Milkipur विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने इस प्रत्याशी के नाम का कर दिया ऐलान

Milkipur में सपा जीत को लेकर आश्वस्त

वही, सपा सांसद अवधेश प्रसाद आश्वस्त हैं कि उनके बेटे अजीत मिल्कीपुर (Milkipur) में जीत कर इतिहास रचेंगे. इस सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव है. सपा सांसद ने कहा कि अयोध्या सीट से चुनाव जीतकर मैंने इतिहास रचा था. देश और दुनिया में अयोध्या लोकसभा सीट की चर्चा होती है.

लोगों में चर्चा हो गया है कि कैसे मैं चुनाव जीता और भारतीय जनता पार्टी कैसे हार गई. क्योंकि, भाजपा वाले तो कहते थे श्री राम को वह लेकर आए हैं. लेकिन, श्री राम तो मेरे साथ थे. अयोध्या में हम जीते और इतिहास भी रचा।

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, इस सीट (अयोध्या) पर जीत के बाद मिल्कीपुर (Milkipur) विधानसभा सीट खाली हो गई थी. वोटर्स को विश्वास था कि जल्द चुनाव होंगे, लेकिन भाजपा ने चुनाव नहीं होने दिया. ओर अब चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी.

5 फरवरी को यहां की जनता उनके बेटे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद के समर्थन में वोट करेगी. यहां (Milkipur) से सपा की जीत का संदेश 2027 के विधानसभा चुनाव तक पहुंचेगा. 2027 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top