शामली/पानीपत | रिपोर्ट: दीपक राठी : हरियाणा के पानीपत से एक बड़ी सुरक्षा चूक का खुलासा हुआ है। यहां पुलिस ने एक ऐसे पाकिस्तानी जासूस (Pakistani Spy Arrested) को गिरफ्तार किया है, जो वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। पकड़ा गया आरोपी नौमान इलाही मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा का निवासी है और पानीपत में अपनी बहन के पास रह रहा था।
फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की आड़ में रच रहा था साजिश
बता दे, नौमान पानीपत के सेक्टर 29 स्थित एक कंबल फैक्ट्री में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम कर रहा था। जांच में सामने आया है कि उसने यह नौकरी केवल अपनी पहचान छिपाने और “सफेदपोश” दिखने के लिए की थी, जबकि उसका असली मकसद भारत की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान भेजना था।
वही, पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों की एक गुप्त जांच के दौरान नौमान के मोबाइल नंबर से पाकिस्तान के आतंकी इकबाल के साथ संपर्क की पुष्टि हुई। यह जानकारी ऑपरेशन सिंदूर के बाद सक्रिय हुए सुरक्षा अलर्ट के दौरान मिली, जब संदिग्ध नंबरों की जांच की जा रही थी। Pakistani Spy Arrested
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलर्ट पर थी एजेंसियां
दरअसल 6-7 मई की रात भारत द्वारा की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयरस्ट्राइक के बाद से भारतीय खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर थीं। इस दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर की स्थिति बनी रही, लेकिन आतंरिक सुरक्षा के तहत संदिग्धों की लगातार निगरानी हो रही थी।
वही इसी दौरान पुलिस को नौमान इलाही के मोबाइल से संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिले। जब उसके कॉल डिटेल्स और चैट्स की जांच की गई, तो पाकिस्तान के आतंकी इकबाल के साथ संपर्क की पुष्टि हुई। Pakistani Spy Arrested
पकड़े जाने के बाद खुलासे पर खुलासे
पूछताछ में नौमान ने खुलासा किया कि वह प्रयागराज के रहने वाले रजनीश तिवारी नामक व्यक्ति के संपर्क में आया था, जो एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी चलाता है। रजनीश की मदद से ही उसे पानीपत की फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली थी।
हालांकि पुलिस को संदेह है कि यह पूरी योजना पहले से तैयार थी और नौकरी केवल एक आवरण थी ताकि वह आसानी से सुरक्षा बलों की मूवमेंट और फैक्ट्री जैसी संवेदनशील जगहों की गतिविधियों की जानकारी दुश्मन देश को भेज सके। Pakistani Spy Arrested
परिवार की पृष्ठभूमि और व्यक्तिगत जानकारी
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय नौमान इलाही के माता-पिता, अहसान इलाही और कोसर बानो, दोनों की मृत्यु लगभग 5 साल पहले हो चुकी है। वह अपने परिवार में अकेला पुरुष सदस्य है और पानीपत अपनी बहन जीनत के पास रहने आया था, जिनकी शादी पानीपत की हौली कॉलोनी में हुई है। करीब 4 महीने पहले ही वह कैराना से पानीपत आया था और फैक्ट्री में नौकरी शुरू की थी। फिलहाल पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट की संयुक्त टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है।

क्या था उसका उद्देश्य?
खबर के मुताबिक पुलिस को यह संदेह है कि नौमान इलाही लंबे समय से पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के संपर्क में था और उसे भारत में रहकर ‘स्लीपर सेल’ की तरह काम करने के लिए तैयार किया गया था। पुलिस के अनुसार वह भारत की सैन्य गतिविधियों, महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्रों, फैक्ट्रियों, और सरकारी कार्यक्रमों की जानकारियां पाकिस्तानी एजेंसियों को भेजता था।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वह कब से इस नेटवर्क का हिस्सा बना और कितनी सूचनाएं पाकिस्तान भेज चुका है।
वही पानीपत पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “हमारी सीआईए यूनिट नौमान से पूछताछ कर रही है। उसके मोबाइल से कई अहम सुराग मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक सबूतों के आधार पर उस पर जासूसी, देशद्रोह और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप लगाए गए हैं।”
फ़िलहाल, नौमान इलाही की गिरफ्तारी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि दुश्मन देश भारत के भीतर अपने एजेंट बिठाकर खुफिया जानकारी जुटाने में लगे हैं। ऐसे में आम नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने आसपास संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें। Pakistani Spy Arrested
पानीपत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की यह कार्रवाई न केवल सतर्कता का उदाहरण है, बल्कि यह भी संकेत है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां हर मोर्चे पर पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं।