Shamli के चोरों की सेल्स टैक्स चोरी की वारदातें बढ़ीं, अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए!
दीपक राठी (संवाददाता): उत्तर प्रदेश के जनपद Shamli में सेल्स टैक्स विभाग की लापरवाही के चलते सेल्स टैक्स चोरी का अवैध धंधा जमकर फल फूल रहा है। जहाँ सेल्स टैक्स चोरो द्बारा दिनदहाड़े सभी नियम कानूनो को ताक पर रखकर सेल्स टैक्स चोरी का लाखों रुपए का माल प्रतिदिन इधर से उधर किया जा रहा है। जिसके चलते शामली के सेल टैक्स चोरों की तो जमकर चांदी कट रही है।
Shamli में सेल्स टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा
लेकिन राजस्व विभाग को बड़ी क्षति पहुंच रही है। जहां दिन दहाड़े सेल टैक्स चोरी का माल गाड़ी से उतारकर इधर से उधर किए जाने की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सेल्स टैक्स चोरों के भीतर संबंधित विभाग के अधिकारियों का कोई खौफ नहीं है। आपको बता दें Shamli कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला तैमूरशाह के समीप का है।
Shamli का राजस्व हुआ भारी नुकसान
जहां बेखौफ सेल टैक्स चोरों द्वारा दिनदहाड़े सेल्स टैक्स चोरी का लाखो रूपये माल ट्रक से उतारकर रेहड़ो में लदवाकर इधर से उधर भेजा जा रहा है। जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चर्चा के अनुसार सेल्स टैक्स चोरी का यह माल प्रतिदिन ट्रकों में लदकर Shamli के दिल्ली रोड पर आता है। जहा से उक्त माल को रेहड़ों व रिक्शाओ मे लदवाकर उसे विभिन्न दुकानों पर सप्लाई किया जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई सेल्स टैक्स चोरी की वीडियो
बताया जाता है कि सेल टैक्स चोरो द्बारा दिल्ली से प्रतिदिन सेल टैक्स चोरी का माल जैसे अल्युमिनियम, तांबा, पीतल, बर्तन , ड्राई फूड , कॉस्मेटिक इत्यादि का सामान ट्रको में भरकर मंगवाया जाता है और उक्त माल को जनपद में विभिन्न कस्बो व ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित विभाग के अधिकारियों के रहमो कर्म के चलते बिना किसी रोकटोक के सप्लाई किया जाता है।
चोरी रोकने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदम
जहां प्रतिदिन एक दो नही कई गाड़ियां मे सेल टैक्स चोरी का यह माल दिल्ली से शामली पहुंचता है। जहां दिल्ली रोड पर विभिन्न स्थानों पर सेल टैक्स माफियाओं द्वारा उक्त माल को दिनदहाड़े सड़क पर उतरवाया जाता है। जिसे देखकर प्रतीत होता है कि सेल टैक्स चोरों के भीतर या तो वाणिज्य कर Shamli विभाग के अधिकारियों का खौफ नहीं है।

या फिर Shamli के अधिकारियों से सेटिंग गेटिंग कर सेल टैक्स चोरी का यह है काला कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिससे सेल टैक्स चोरों की जेबें तो भर रही है। लेकिन राजस्व विभाग को बडा घाटा पहुंचा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में सेल्स टैक्स चोरी का अवैध धंधा बढ़ता जा रहा है।
विभाग की लापरवाही और जवाबदेही की कमी
जो विभाग की लापरवाही और जवाबदेही की कमी को दर्शाता है। दिनदहाड़े बिना किसी डर के लाखों रुपए का माल इधर-उधर ले जाना और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना यह स्पष्ट करता है कि संबंधित अधिकारियों के अंदर इस अपराध को रोकने का कोई खौफ नहीं बचा है। राजस्व विभाग की इस लापरवाही से सरकार को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है, जो राज्य के विकास और जनता कल्याण के लिए खतरा साबित हो सकता है।
Shamli में बढ़ती सेल्स टैक्स चोरी की समस्या पर काबू
अतः आवश्यक है कि विभाग तुरंत सख्त कदम उठाकर चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी निगरानी बढ़ाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। तभी Shamli में बढ़ती सेल्स टैक्स चोरी की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा और राजस्व विभाग अपनी जिम्मेदारी पूरी कर पाएगा।
Shamli में सेल्स टैक्स चोरी का मामला गंभीर होता जा रहा है, जहाँ विभाग की लापरवाही के कारण चोर बेधड़क काम कर रहे हैं। इससे राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है और राज्य की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें और तुरंत प्रभावी कदम उठाएं, ताकि इस अवैध धंधे पर लगाम लगाई जा सके और सरकार का राजस्व सुरक्षित रह सके।