Bhai-Behen Ke Sath Chhedchhhad Aur Marpeet Ghatna CCTV ME Kaid (Shamli)
शामली संवाददाता (दीपक राठी) : उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) में दिनदहाड़े बाजार में दवाई लेने आए तीन भाई-बहनों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना का पूरा वीडियो बाजार में एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद बाजार में तनाव का माहौल बन गया और व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया।

कैसे हुआ विवाद: बाइक टक्कर से शुरू हुआ मामला, फिर मारपीट में बदला
शामली (Shamli) जिले की यह घटना बाबरी थाना क्षेत्र के कस्बा बाबरी के मेन बाजार की है। जानकारी के अनुसार, पास के गांव भंदौड़ा निवासी तीन भाई-बहन दवाई लेने के लिए बाजार में आए हुए थे।
दवाई लेने के बाद जब वे अपनी मोटरसाइकिल से वापस लौटने लगे, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आरोप है कि टक्कर मारने के बाद दोनों युवक गाली-गलौज करते हुए वहां से भाग गए।
कुछ देर बाद स्थिति और गंभीर हो गई। टक्कर मारने वाले दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर लौटे और तीनों भाई-बहनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने बेल्ट, लात-घूंसे और धक्कामुक्की करते हुए पीड़ितों को बुरी तरह पीटा।
मारपीट बढ़ते देख बाजार के दुकानदारों ने बीचबचाव किया। दुकानदारों के विरोध के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है।
व्यापारियों का विरोध, बाजार बंद—क्षेत्र में बढ़ा तनाव
शामली (Shamli) जिले में दिनदहाड़े बाजार में हुई इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। घटना के विरोध में मेन बाजार के अधिकतर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना पाकर शामली (Shamli) पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दुकानदारों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक दुकानें बंद रखने की बात कही।
शामली (Shamli) जिले की इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की कार्रवाई: दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पीड़ित युवक दुष्यंत की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शामली (Shamli) जिले के सीओ थानाभवन जितेंद्र सिंह ने बताया:
“आज शाम लगभग 4:30 बजे दुष्यंत अपनी बहन और भाई के साथ डॉक्टर के यहां दवाई लेने आए थे। वापस लौटते समय उनकी बाइक को बिलाल और उस्मान ने टक्कर मारी और छेड़छाड़-मारपीट की। इसके बाद और भी लड़कों को बुलाकर उन्होंने हमला किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिलाल और उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।”
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया—अगर दुकानदार बीच में न आते तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी
प्रत्यक्षदर्शी राहुल मित्तल ने घटना का विवरण देते हुए कहा:
“भंदौड़ा के रहने वाले भाई-बहन दवाई लेने आए थे। पहले दो युवकों ने बाइक में टक्कर मारकर हंगामा किया, फिर अपने साथियों को साथ लेकर लौटे और भाई-बहनों को बेल्ट, लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया। अगर बाजार वाले बीच में न आते तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।”
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, पीड़ित लड़की बेहद सहमी हुई थी और दुकानदारों ने उसे बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।