बसपा ने उपचुनाव से दूर रहने का निर्णय लिया।
मायावती ने अपने जन्मदिन पर ‘ब्लू बुक’ जारी कर विरोधी दलों पर निशाना साधा।
मंच पर पहली बार ईशान आनंद की मौजूदगी से उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें शुरू हुईं।
मायावती को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी ।
ब्यूरो रिपोर्ट: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने साफ किया है कि वह इस चुनाव में भाग नहीं लेगी। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पार्टी की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) पहले ही उपचुनाव में भाग लेने से इनकार कर चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनावों में सरकार द्वारा धांधली कराई जाती है, इसलिए बसपा इस प्रक्रिया से दूर रहेगी।
Mayawati का जन्मदिन: जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया
15 जनवरी को बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) का 69वां जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने अपने संघर्षों पर आधारित ‘ब्लू बुक’ का विमोचन किया। उन्होंने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टियां गरीब, पिछड़े और दलितों के हित में काम नहीं करतीं।
भतीजों की उपस्थिति ने खींचा ध्यान
मायावती (Mayawati) के जन्मदिन समारोह में इस बार मंच पर उनके दोनों भतीजे आकाश आनंद और ईशान आनंद मौजूद रहे। यह पहला मौका था जब ईशान आनंद किसी सार्वजनिक मंच पर नजर आए। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं कि ईशान जल्द ही सक्रिय राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं और शुभकामनाएं
मायावती (Mayawati) को देशभर की बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।”